Empowering Grassroots |
सही मायनो में लोगो के विकास के लिये उनका शैक्षणिक, सामाजिक और बौधिक विकास आवश्यक है। इसके लिये हमारे councilors लोगो की समस्याओ को समझकर उसके अनुसार सुझाव दिये जाते है। जैसे- यदि कोइ व्यक्ति शैक्षिक रूप से कमज़ोर है तो उसे उसकी क्षमता के अनुसार किसी कौशल में प्रशिक्षित करके रोज़गार उपलब्ध करवाने का यथा सम्भव प्रयास किया जाता है।
|